शिप्रा एक्सप्रेस के आते ही पानी के लिए यात्रियों में मची आपाधापी

धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के स्टॉलों पर उस वक्त आपाधापी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब नई दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:32 AM

धनबाद स्टेशन @1.27 बजे : स्टेंडपोस्ट पर भीड़ देख स्टॉलों पर दौड़ लगा रहे थे लोग

धनबाद.

धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के स्टॉलों पर उस वक्त आपाधापी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब नई दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगी. लोग पहले से ही बोतल लेकर पानी भरने को तैयार थे. दोपहर करीब 1.27 बजे स्टेशन पर ट्रेन के आते ही लोग पानी के लिए दौड़ लगाते दिखे. इस दौरान पानी के स्टेंडपोस्ट पर इतनी भीड़ हो गयी, कि ट्रेन के खुलने तक सभी यात्री पानी नहीं भर पाते. भीड़ को देखकर लोग स्टॉलों की ओर दौड़ लगाते दिखे. हर कोई सिर्फ पानी खरीद रहा था. किसी ने एक-दो तो कोई पांच बाेतल, तो कोई बोरा में 20 से 30 बोतल पानी भर रहे थे. डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन : नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को दोपहर 12 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचना था, लेकिन बुधवार को यह ट्रेन 1.27 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. धनबाद स्टेशन पर पांच मिनट ट्रेन का ठहराव दिया गया है.

वाटर एटीएम से लेकर स्टेंडपोस्ट तक लगी थी भीड़ : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगी एक वाटर एटीएम के साथ ही हर एक स्टेंडपोस्ट पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. 43 डिग्री तापमान में एसी क्लास को छोड़ कर सभी कोच के यात्री बेहाल थे. स्लीपर पर बैठे यात्री भी पानी के लिए परेशान दिखे.

व्यवस्था हो गयी खत्म : ट्रेनों में यात्रियों को पानी पिलाने के लिए स्काउट एंड गाइड के कैडेट लगे हुए थे. यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन यह व्यवस्था भी खत्म हो गयी. यात्रियों के लिए सुविधा नहीं मिल पा रही है.

रेल नीर होने के बाद भी दूसरे ब्रांड का बिक रहा पानी :

धनबाद स्टेशनों के स्टॉलों पर रेल नीर की सप्लाई नहीं होने की बात कह कर दूसरे ब्रांड का पानी बेचा जा रहा था. ऐसा नहीं था कि स्टॉलों पर रेल नीर नहीं था. यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद स्टॉल वाले के पास रेल नीर होने के बाद भी बाहरी ब्रांड का पानी बेचा जा रहा था. उसका कहना था कि बुधवार को रेल नीर की सप्लाई नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version