29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news जोगता की खाली जमीन से आग निकलने से मची अफरातफरी

dhanbad news जोगता की खाली जमीन से आग निकलने से मची अफरातफरी

11 नंबर हरिजन बस्ती का मामला, अचानक घरों का बढ़ा तापमान, गैस रिसाव से लोगों को हुई परेशानीप्रबंधन ने नहीं भरी दरार, नीचे कोयला रहने के कारण निकल रही हैं लपटें

dhanbad news डेंजर जोन में चिह्नित जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में सोमवार की अलसुबह जमीन से आग निकलने से अफरातफरी मच गयी. आग की लपटों के साथ गैस रिसाव होने लगा, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घनी आबादी से घिरी बस्ती के लोग इस नयी मुसीबत से बचने के लिए इधर-उधर भागने को विवश हो गये थे. वैसे तो जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में अनेक बार भू-धंसान हुई है, मगर यह पहली बार था जब यहां जमीन के नीचे से आग की लपटें निकल रही थी. जमीन के नीच कोयला रहने के कारण समाचार लिखे जाने तक आग निकल ही रही थी. प्रबंधन की ओर से उसे भरने का कोई उपाय नहीं किया गया था.

पहले भी यहां हो चुकी है भू-धंसान

बता दें कि यहां अनेक बार भू-धंसान हो चुकी है. हनुमान मंदिर भी जमींदोज हो चुका है. एक ही परिवार का पिता-पुत्र गोफ में समा गया था, जिसे मशक्कत के बाद निकाला जा सका था, लेकिन आग की लपटें पहली बार निकली.

जोरदार आवाज के साथ घरों में भर गया धुआं, तो लोग जगे

बताया जाता है कि सुबह लगभग चार बजे उन ग्रामीणों की नींद जोरदार आवाज सुनकर खुल गयी. आवाज कहां से और कैसी आयी, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा था. अभी लोग धमाके का पता लगाने के लिए उठ भी नहीं पाये थे कि घरों का तापमान अचानक से बढ़ गया. घरों में धुआं भर गया, उससे सभी अपनी-अपनी जान बचाने के लिए अंधेरे में ही बाहर की तरफ भागने लगे. इसी दौरान लोगों ने देखा कि बस्ती के समीप पड़ी खाली जमीन से आग की लपटें निकल रही हैं. जमीन पर दरार भी पड़ गयी थी. उससे आग के साथ जहरीली गैस भी निकल रही थी. सुबह होने पर कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को दी और तत्काल इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगायी. इस मामले में राय जानने के लिए क्षेत्र के जीएम से संपर्क नहीं हो पाया. कनकनी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद ने बताया कि पहले से वह जगह असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. गोफ बना है, तो उसे भराई करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें