सड़क किनारे से उठा धुआं. Dhanbad News:बीसीसीएल सीवी एरिया अंतर्गत दहीबाड़ी ओसीपी से सटे पतलाबाड़ी-मुगमा स्टेशन मार्ग पर धुआं से उठने से स्थानीय लोगों में दहशत है. सड़क से 50 मीटर की दूरी पर कोयला खनन चल रहा है. इससे यह सड़क कभी धंस सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे धुआं उठने तथा गैस रिसाव से लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से बांदा, भालका, लालडीह, लुचीबाद, पतलाबाड़ी, चांच, बेनागड़िया, दहीबाड़ी कुम्हार बस्ती आदि गांवों के लोग मुगमा स्टेशन आना-जाना करते हैं. इस संबंध में दहीबाड़ी के परियोजना पदाधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती का कहना है कि पानी से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है