रात में धंसी जमीन, गैस रिसाव से ग्रामीणों में दहशत

पांडेडीह दुर्गा मंदिर स्थित एनटीसी चार नंबर की घटना, पांच साल पहले भी बना था गोफ, बगल में है रास्ता

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:23 AM

पांडेडीह दुर्गा मंदिर स्थित एनटीसी चार नंबर की घटना, पांच साल पहले भी बना था गोफ, बगल में है रास्ता तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह दुर्गा मंदिर के पीछे एनटीसी चार नंबर में रविवार की करीब रात 11 बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गयी. घटनास्थल से गैस रिसाव होने से स्थानीय निवासियों में दहशत है. लोगों को अनहोनी की चिंता सता रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तेतुलमारी पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रात में बारिश के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गयी और वहां बड़ा गोफ बन गया. जहां जमीन धंसी है, वहीं बगल में रास्ता है, जहां लोग आवागमन करते हैं. घटना के बाद लोगों में दहशत बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच साल पहले उसी जगह गोफ बन गया था. उस समय तत्कालीन बीसीसीएल सिजुआ जीएम के आदेश पर गोफ की भराई की गयी थी. इधर, दोबारा वहीं पर जमीन धंसने के कारण स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. रात में धंसी जमीन, गैस रिसाव से दहशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version