dhanbad news: पैंट्री कार एजेंसी पर लगा जुर्माना, मैनेजर टर्मिनेट

धनबाद स्टेशन में आइआरसीटीसी टीम के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर रेलवे ने पैंट्री कार एजेंसी पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया. वहीं मैनेजर को टर्मिनेट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 2:09 AM

धनबाद.

धनबाद स्टेशन में आइआरसीटीसी टीम के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर बुधवार को आइआरसीटीसी रिजनल मैनेजर राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी धनबाद पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मिले. सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार की मौजूदगी में बैठक की गयी. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की मांग रखी. इसपर अधिकारियों ने सहयोग का भरोसा दिया है. मामले में रेलवे की ओर से कार्रवाई करते हुए पैंट्री कार एजेंसी पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. साथ ही पैंट्री कार मैनेजर को टर्मिनेट कर दिया गया है.

सोमवार को जांच करने पर की गयी पिटाई

धनबाद स्टेशन पर सोमवार की रात गंगा-सतलज एक्सप्रेस की जांच करने आइआरसीटीसी एरिया आफिसर राकेश कुमार सिंह व आफताब हुसैन पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोग अवैध सामान और लोकल ब्रांड का पानी ट्रेन में चढ़ा रहा था. मना करने पर मारपीट की गयी. इस घटना में राकेश कुमार और आफताब गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. राकेश के कान का आपरेशन हो चुका है. उनके कान में यंत्र लगा है. वहीं आफताब दिव्यांग हैं. पिटाई से दोनों के सिर पर चोट लगी है. पटना से आये आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने उनसे मिलकर उनका हाल जाना, हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. बुधवार को दोनों को एसएनएमएमसीएच से छुट्टी करा कर बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं इस मामले में जीआरपी ने राकेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. भाजपा नेता रिंकू सिंह, रिशु सिंह समेत दो-तीन लोगों के खिलाफ लोहा के सामान से मारकर घायल करने, सोने की चेन छीनने और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version