नक्सल प्रभावित 118 बूथों पर तैनात रहेगा पारा मिलिट्री फोर्स : एसएसपी

धनबाद में अब तक 27 आर्म्स लाइसेंस रद्द

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:25 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए धनबाद में 12 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा जामताड़ा, गिरिडीह व बोकारो जिले की सीमा पर पांच चेक पोस्ट बनाये गये हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 75 लाख 48 हजार 850 रुपये जब्त किये गये हैं. वहीं अवैध शराब, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की रिकवरी की गई है. नकदी एवं मादक पदार्थों को मिलाकर कुल 1.18 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है.

59 अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा:

एसएसपी श्री जनार्दनन ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 1241 लाइसेंसी आर्म्स धारकों में 906 ने अपने हथियार जमा कराये हैं. 251 हथियार को जमा कराने से छूट प्रदान की गयी है. वहीं 27 के आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गये हैं. 57 मामले पेंडिंग है. 10 साल में आपराधिक इतिहास रहने वाले वैसे 4886 लोगों को चिह्नित कर 3192 का सत्यापन किया गया है. 1445 पर प्रीवेंटिव एक्शन लिया गया है. 336 लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किये गये हैं. 59 लोगों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा की गयी है. 264 लोगों पर सर्विलांस प्रोसिडिंग की है. वैसे 3243 लोग जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, उन पर 107 के तहत कार्रवाई शुरू की गयी है. 805 के विरुद्ध 108, 109, 110 के तहत कार्रवाई की गयी है.

मेमको मोड़ से समाहरणालय तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम :

एसएसपी ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया के दौरान मेमको मोड़ से समाहरणालय तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक नामांकन अवधि के दौरान सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. तीन डीएसपी मेमको मोड़ से समाहरणालय गेट तक तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version