एसएनएमएमसीएच की लाइब्रेरी के पास आज से समानांतर ओपीडी
वरीय चिकित्सक देंगे सेवा, जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने लिया निर्णय
वरीय संवाददाता, धनबाद.
जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए एसएनएमएमसीएच की लाइब्रेरी के पास गुरुवार से समानांतर ओपीडी चलाने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन ने लिया है. यहां अस्पताल के वरीय चिकित्सक सेवा प्रदान करेंगे. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हड़ताल से मरीजों को परेशानी हो रही है. बता दें कि जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल के कारण विगत छह दिनों से एसएनएमएमसीएच में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप है. प्रबंधन के बार-बार आग्रह करने के बावजूद हड़ताली जूनियर चिकित्सक ओपीडी सेवा बहाल नहीं होने दे रहे हैं. समानांतर ओपीडी के संचालन से मरीजों को काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है