dhanbad news : पैरेंटस् नाइट में बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक

डीनोबिली स्कूल में प्राइमरी क्लास के लिए पैरेंट्स नाइट व कोरल रीसाइटेशन कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:10 AM

डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ में रविवार को प्राइमरी क्लास के लिए पैरेंट्स नाइट व कोरल रीसाइटेशन कार्यक्रम हुआ. इसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के लिए मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसमें सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरूआत प्रिंसिपल तुनश्री बनर्जी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीनोबिली ग्रुप के निदेशक फादर माइकल पी. फर्नांडीस थे. वहीं विशेष अतिथि के रूप में फादर ऑस्कर होरो, फादर स्टैनी फुर्ताडो और फादर विक्टर मिक्सिथ मौजूद थे. इस कार्यक्रम में ने नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं 575 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन सुभाषीश घोष, उप-प्रिंसिपल (प्लस टू) द्वारा दिया गया.

यह भी पढ़ें

ख्रीस्त राजा पर्व पर मसीही भाई बहनों ने निकाला जुलूस

ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारा राजा है, का नारा लगाते हुए मसीही भाई-बहनों रविवार को संत एंथोनी चर्च परिसर में हाथों में खजूर की डाल लेकर जुलूस निकाला. मौका ख्रीस्त राजा पर्व का था. धर्म विधि वर्ष काल के अंतिम रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व का त्योहार मनाया जाता है. चर्च के फादर अमातुस कुजूर द्वारा पारलौकिक राजत्व की आशीष की गयी. उन्होंने कहा कि हम सब ने प्रभु यीशु को अपना राजा माना है और आज जुलूस में शामिल होकर हमने प्रभु यीशु ख्रीस्त को एक बार फिर से अपना राजा पूरी दुनिया के सामने घोषित किया है. आज पूजन वर्ष का अंतिम रविवार अर्थात 34 वां रविवार है. कैथोलिक संघ का पूजन वर्ष आगमन कल से शुरू होकर ख्रीस्त राजा जयंती तक का माना जाता है. ख्रीस्त राजा पर्व के बाद आगमन कल शुरू हो जाता है. आनेवाले रविवार को पहला एडवेंट संडे मनाया जायेगा. इसमें विशेष प्रार्थना सभा की जायेगी. मौके पर बड़ी संख्या में चर्च के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version