Dhanbad News: कार्मेल स्कूल में किंडर गार्डेन के बच्चों लिए पेरेंट्स नाइट का आयोजन
कार्मेल स्कूल के लिए मंगलवार को केजी वन व केजी टू के लिए पेरेंट्स नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर सिस्टर अमला, रेवरेंड फादर थॉमस सीजीएसजे व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने की.
धनबाद.
कार्मेल स्कूल के लिए मंगलवार का दिन खास रहा. इस दिन केजी वन व केजी टू के लिए पेरेंट्स नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर सिस्टर अमला, रेवरेंड फादर थॉमस सीजीएसजे व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. स्वागत भाषण केजी कक्षा की अध्यापिका भविता छाबड़ा ने दिया. संक्षिप्त प्रार्थना सभा के बाद छात्रों ने स्वागत नृत्य, प्रार्थना नृत्य, द वंडर ऑफ मैजिक हैंड और मैजिक ऑफ समर जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अभिभावकों को दिया. अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों को समय देना, उनके साथ मानवीय मूल्यों को साझा करना और गुणवत्तापूर्ण समय बिताना अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का समापन क्रिसमस गीतों और नए साल की शुभकामनाओं के साथ हुआ. धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर अमला ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता दुबे, अंजू बंसल, भविता छाबड़ा, जैकलिन स्कॉट, रेशमी रॉय और प्रत्यूषा अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है