Dhanbad News : जगजीवन नगर में सांसद व पूर्व सांसद ने किया भाजपा संसदीय कार्यालय का उद्घाटन

हर वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:29 AM

धनबाद के जगजीवन नगर में रविवार को धनबाद संसदीय कार्यालय खुला. इसका उद्घाटन पूर्व सांसद पीएन सिंह व वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि यह कार्यालय सिर्फ एक भवन नहीं है, बल्कि यह भाजपा के विचारों और हमारी मेहनत का प्रतीक है. बाघमारा के नव निर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सम्मानपूर्वक पार्टी की विचारधारा के लिए कार्य करना होगा. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय झा व धन्यवाद ज्ञापन नितिन भट्ट ने किया.

ये थे उपस्थित :

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, तारा देवी, डब्लू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, संजीव अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी, मिल्टन पार्थ सारथी, वीरेंद्र हंसदा, प्रदीप देवरलिया, रितेश शर्मा, विजय अग्रवाल, राजीव तुलस्यान, राजेश गुप्ता, सोमनाथ त्रिपाठी, रवि सिंहा,अनिल सिंहा, योगेंद्र यादव, प्रियंका देवी, रीता प्रसाद, मनीष साव, नित्यानंद मंडल, धरनीधर मंडल, देवाशीष पाल, मुकेश यादव, बलदेव साव, दीपा दास, संजय सिंह, कविता बरनवाल, किरण सिंह,आशीष मुखर्जी, दिनेश मंडल व मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version