18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: संसदीय राजभाषा उप समिति पहुंची मैथन, प्रदर्शनी का निरीक्षण

Dhanbad News: संसदीय राजभाषा उप समिति ने गुरुवार को मैथन में प्रदर्शनी का अवलोकन किया. डीवीसी अधिकारियों ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया.

Dhanbad News:डीवीसी मैथन में आयोजित राजभाषा क्रियान्वयन संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन गुरुवार को संसदीय राजभाषा उप समिति ने किया. इस दौरान समिति के संयोजक सांसद उज्जवल रमण सिंह, सांसद शंकर लालवानी, समर सिंह सोलंकी, हरि भाई पटेल, जियाउर रहमान, सचिव प्रेम नारायण, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी, इरफान अहमद खान, हिंदी अधिकारी, मनोज कुमार, सहायक, मो आरिफ आदि थे. मौके पर डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक (सिविल) व परियोजना प्रधान, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन), संजीव श्रीवास्तव, प्रबंधक, कौशलेंद्र कुमार, उप प्रबंधक (राजभाषा), अरविंद कुमार सिंह, डीवीसी मुख्यालय से वरिष्ठ महाप्रबंधक व राजभाषा प्रभारी, राजेश कुमार, उप प्रबंधक (राजभाषा) आशुतोष पाण्डे तथा विद्युत मंत्रालय भारत सरकार से मुख्य अभियंता, धीरज श्रीवास्तव व सहायक निदेशक राजभाषा सुशील कुमार आदि थे.

राजभाषा के क्रियाकलापों पर जतायी प्रसन्नता

समिति के सदस्यों को परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. समिति ने मैथन परियोजना में राजभाषा के क्रियाकलापों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कई बिंदुओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. समिति के संयोजक सांसद उज्जवल रमण सिंह ने परियोजना प्रधान को राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेशों का संकलन प्रदान किया. सहायक तारकेश्वर प्रसाद जैसवारा व अल्तमस हयात खान का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें