दो ट्रांसफॉर्मरों के पार्ट्स चोरी, कांटावन इलाके में ब्लैकआउट
कांटावन इलाके में ट्रांसफॉर्मर चोरी के बाद छाया अंधेरा
निरसा
. निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल चापापुर कोलियरी के समीप कांटावन आवासीय कॉलोनी से मंगलवार की देर रात अपराधियों ने दो ट्रांसफॉर्मरों के क्वायल व अन्य पार्ट्स की चोरी कर ली. इससे पूरे कांटावन आवासीय कॉलोनी में 24 घंटे से ब्लैकआउट है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल को दी. नेताओं ने प्रबंधन से संपर्क किया तो प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर लगवाने में कम से कम पांच दिनों का समय लगेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कॉलोनी की आबादी करीब एक हजार के आसपास है. दो ट्रांसफॉर्मर 25 केवीए व 50 केवीए के लगाये गये हैं. मंगलवार रात अपराधियों ने आंधी-बारिश के कारण बिजली कटे रहने के कारण दोनों ट्रांसफार्मरों का क्वायल, तार, तेल, केबल सहित अन्य कीमती सामग्री ले भागे. उसकी कीमत करीब एक से डेढ़ लाख के आसपास बतायी जा रही है. सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने दोनों ट्रांसफॉर्मरों को मरम्मत के लिए भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है