पुटकी
. मुनीडीह प्रोजेक्ट के विद्युत सब स्टेशन से सटे कक्ष में रविवार की रात में चोरों ने ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये के पीतल-तांबे से बने पार्ट्स चुरा लिये. चोरी गये समानों में पंप का पीतल का पार्ट्स, 1250 किलोवाट मोटर का स्लिप रिंग, 460 किलोवाट का मोटर, केबुल के छोटे सेट व अन्य उपकरण शामिल हैं. प्रबंधन ने घटना की सूचना मुनीडीह पुलिस को दी. इससे पूर्व यहां चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर व डब्लूजे एरिया के मुख्य द्वार पर सीआइएसएफ की तैनाती है. बावजूद इसके चोरी की घटना पर आश्चर्य होता है. इधर दामोदर नदी के किनारे कपाट घाट पर स्थित पंप हाउस में भी चोरी का प्रयास हुआ. यहां के कर्मियों की सजगता से चोर चोरी करने में असफल रहे. वहीं पुटकी कोलियरी अंतर्गत कारखाना के एक कमरे का गेट भी चोरों ने तोड़ दिया. हालांकि वह यहां से कुछ भी ले जाने में सफल नहीं हो पाये.
बाइक चोरी :
कच्छी बलिहारी किदवई नगर निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी शंकर साव की बाइक (जेएच 10 बीएस/ 8296) सोमवार की दोपहर उनके घर के सामने से चोरी हो गयी. उन्होंने बाइक चोरी की शिकायत पुटकी थाना में की है.