Dhanbad News : धनबाद ग्रामीण जिला में पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू, बोले बालमुकुंद- विस चुनाव परिणाम से विचलित होने की जरूरत नहीं

भाजपा ग्रामीण जिला के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 2:01 AM
an image

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा है कि भाजपा सिर्फ संगठन नहीं बल्कि एक महापरिवार है. पार्टी के सदस्यता अभियान महापर्व में सभी लोगों को जोड़ना है. श्री सिन्हा ने यह बातें भाजपा ग्रामीण जिला के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम जो भी आया है, उससे विचलित नहीं होना है. हम सबको फिर से उठकर पार्टी के काम में लग जाना है. उन्होंने कहा कि धनबाद ग्रामीण जिला में ढाई लाख प्राथमिक सदस्य बनाना है.

अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा :

निरसा की निर्वतमान विधायक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि भाजपा का जिस दिन चुनाव परिणाम आता है, उसी दिन अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाती है. हम सबको मिलकर सदस्यता अभियान को सफल करना है. सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने कहा कि हम सभी को राजनीतिक गतिविधियों के अलावे सामाजिक गतिविधियों में भी संलग्न रहना है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि सदस्यता अभियान को पर्व एवं वन भोज को जोड़ते हुए सफल करना है. कार्यशाला में टुंडी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, राजेश चौधरी, संजय महतो,धरणीधर मंडल सहित कई नेता उपस्थित थे. अब पूरे जिला में सदस्यता अभियान चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version