प्रतीक्षालय के बाथरूम में बेहोश हुआ यात्री, दरवाजा तोड़कर निकाला गया
मंगलवार की अहले सुबह जमुई से रणजीत पासी धनबाद पहुंचा. करीब तीन घंटे तक बाथरूम में बंद रहा.
उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय के बाथरूम में एक यात्री गिर कर बेहोश हो गया. घटना मंगलवार की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची और दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भेजा गया. यहां इलाज के बाद परिजन उसे अपने साथ ले गये है. मंगलवार की अहले सुबह जमुई से रणजीत पासी धनबाद पहुंचा. करीब तीन घंटे तक बाथरूम में बंद रहा. बहुत देर तक वह बाहर नहीं आया, तो प्रतीक्षालय में बैठे दूसरे यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी.
यह भी पढ़ें
गोविंदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कमेटी का विरोध
गोविंदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने बयान जारी कर कहा है कि नयी कमेटी में सलाहकार नंदलाल अग्रवाल, सुनील सरिया व शंभू भगत, अध्यक्ष राजेश दुदानी, उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल व मजीद अंसारी, सचिव संजय साव, संगठन सचिव अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव संतोष सोनी व आशीष मित्तल तथा कोषाध्यक्ष शिवम बजाज के अलावा जितेश जायसवाल, ललित केजरीवाल, संदीप विश्वकर्मा, सुरेश भगत, विपिन रजक, दीनदयाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महबूब आलम, संजीव सिंह, भवेश रूज, राजीव रंजन गोराईं, बुबाई दत्ता व अमित साव हैं. इधर कमेटी गठित करने के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. फर्नीचर व्यवसायी भोला गुप्ता, भावेश रूज, बुबाई दत्ता आदि ने विरोध जताते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से संचालित कमेटी ही बरकरार रख दी गयी. पिछले दिनों हरदेवराम धर्मशाला में हुई बैठक में नये सिरे से कमेटी गठित करने की बात कही गयी थी. वर्तमान कमेटी का लंबा कार्यकाल हो गया है. इसलिए कमेटी को भंग कर नए सिरे से आम सभा के द्वारा चुनाव कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है