Dhanbad News : कतरास-चंद्रपुरा रेल मार्ग के फुलारीटांड़ स्टेशन के समीप शनिवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरकर 50 वर्षीय बापी साहा नाक यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसकी मौत देर रात एसएनएमएमसीएच में हो गयी. बताया जाता है कि जख्मी व्यक्ति के दोनों पैर घुटना के ऊपर से अलग हो गये थे. सूचना पर खोजबीन के ढाई घंटे बाद पहुंची आरपीएफ की टीम बापी साहा को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए एसएनएमएमसीसीएच ले गया. मुर्शिदाबाद का था रहने वाला बापी पूरे परिवार के साथ गढ़वा से शक्तिपुंज एक्सप्रेस से हावड़ा जा रहा था. वहां से अपने घर मुर्शिदाबाद जाने की योजना थी. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि वह वाशरूम गया था, लेकिन वहां अंदर अन्य यात्री था. इसके कारण गेट के पास वह खड़ा हो गया. इसी दौरान ट्रेन के हिलने-डुलने से संतुलन खोकर वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी दोनों टांगें कट गयी. परिवार के अन्य लोगों ने कतरास स्टेशन में उतर कर रेलकर्मियों को घटना से अवगत कराया. इसी बीच घायल ने अनजान जगह पर पटरी के बीच गिरे होने की सूचना दी. उक्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम हरकत में आयी और टुंडू हॉल्ट से रेल पटरी पर खोजबीन शुरू की. स्टेशन के पास उसे गिरा पड़ा मिला. उसके बाद इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां रात को उसकी मौत हो गयी. पुलिस रविवार को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को शव सौंप देगा.
भौंरा : सांड ने दौड़ाया, तो असंतुलित होकर बाइक ऑटो से जा टकरायी, दो घायल
भौंरा गौरखूंटी दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा आठ नंबर निवासी छोटू भुइयां (25) व अशोक भुइयां ( 22) बाइक से मोहलबनी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर एक सांड ने उनकी ओर दौड़ लगा दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बगल में खड़े एक ऑटो से टकरा गयी. उसमें बाइक सवार छोटू भुइयां के सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं बेहोश हो गया. वहीं अशोक भुइयां भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग दोनों को भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल ले आये. वहां से छोटू भुइयां को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जबकि अशोक का नर्सिंग होम में ही इलाज कराया गया. वैन के धक्के से
फुलारीटांड़ रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त, वाहन जब्त
धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर फुलारीटांड़ स्थित रेलवे फाटक शनिवार को एक पिकअप वैन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आरपीएफ के गार्ड विनोद शंकर सिंह ने वैन को जब्त कर लिया है. जबकि चालक फरार हो गया. इस दौरान रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को लेकर जा रहे निरीक्षण यान को सिग्नल रेड होने के कारण फुलारीटांड़ स्टेशन पर रुकना पड़ा. आनन-फानन में रेल कर्मियों द्वारा रेल फाटक की मरम्मत के बाद निरीक्षण यान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर धनबाद आरपीएफ के एसआइ कुंदन कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एक दिन पहले भी हुई थी घटना, चालक को भेजा गया था जेल
: एक दिन पहले शुक्रवार को भी वाहन के धक्के से फुलारीटांड़ रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया था. उक्त घटना के बाद रेल पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक पंचित महतो को जेल भेज दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है