Dhanbad News: हद है. कमाई में अव्वल पर यात्री सुविधाओं में पिछड़ा धनबाद स्टेशन
Dhanbad News: माल ढुलाई में देश भर में नंबर वन व कमाई के मामले में बेहतर स्थिति में रहने के बावजूद धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन में यात्री सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा है. धनबाद स्टेशन का स्टॉल बंद पड़े है, टिकट वेंडिंग मशीन खराब पड़ी है. वाटर वेंडिंग मशीन भी यात्रियों को चिढ़ा रही. इस वजह से यात्रियों को काफी पेरशानी झेलनी पड़ रही है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं. एक तरफ रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं की बात करता है, तो दूसरी ओर सुविधाओं को अपडेट नहीं रखने से यात्रियों खाने-पीने की चीजों से लेकर पानी तक के लिए तरसना पड़ता है.24 में आठ स्टॉल हो चुके हैं बंद
धनबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर आठ तक कुल 24 स्टॉल है. इसमें आठ स्टॉल बंद हो चुके हैं और अब कुछ के रिटेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इसमें प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तीन फूड स्टॉल बंद और तीन चालू हैं. प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 पर दो बंद और तीन चालू हैं. प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर चार स्टॉल व एक ट्रॉली चालू है. प्लेटफॉर्म संख्या 6-7 पर एक बंद व दो चालू है एक जल्द खुलने वाला है. प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर दो स्टॉल बंद और तीन चालू हैं.वाटर वेंडिंग मशीन से नहीं आ रहा पानी
आइआरसीटीसी द्वारा संचालित अधिकतर वाटर वेंडिंग मशीन पिछले कई माह से बंद पड़े हैं. कुछ ही किसी प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं. इस वजह से यात्रियों को महंगा सील बंद पानी का बोतल खरीदना पड़ रहा है. वाटर वेंडिंग मशीन चालू रहने से एक लीटर पानी मात्र पांच रुपये में मिलता.
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन खराब
धनबाद स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर के निकट पांच ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. इसमें से एक मशीन पिछले दो माह से खराब है. एक मशीन के नेटवर्क में समस्या है, इस वजह से आय दिन यह काम नहीं करता है. वहीं तीन सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है