Dhanbad News: नेताजी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके, तो कुंभ जा रहे यात्रियों ने पारसनाथ में किया हंगामा

Dhanbad News: नेताजी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके, तो कुंभ जा रहे यात्रियों ने पारसनाथ में किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:23 AM

Dhanbad News: पारसनाथ और गोमो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12311 अप हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार नहीं हो पाने पर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को इंजन के आगे ट्राक पर आकर हंगामा किया. इसके बाद आरपीएफ ने श्रद्धालुओं को किसी तरह अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ा कर ट्रेन खुलवाने में सफलता पायी. ट्रेन गोमो में आधा घंटा और पारसनाथ में करीब ढाई घंटे रुकी रही. जानकारी के अनुसार नेताजी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए करीब 250 श्रद्धालु गोमो स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन में पहले से भीड़ थी. सभी कोच का दरवाजा बंद था. इससे आक्रोशित होकर श्रद्धालु इंजन के आगे रेल पटरी पर आ गये. हंगामा की सूचना पर करीब दर्जनभर जवान स्टेशन पहुंचे. जवानों ने कोच का दरवाजा खुलवाकर श्रद्धालुओं को कोच में सवार कराकर गोमो से रवाना कराया.

पारसनाथ में इंजन के आगे आ गयीं महिला यात्री, पुलिस ने स्थिति संभाली

कई जैन यात्रियों का आरक्षित टिकट नेताजी एक्सप्रेस में था. जैन यात्रियों को नेताजी एक्सप्रेस में चढ़ाने में आरपीएफ को पसीना छूट गया. पारसनाथ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा थी. श्रद्धालु अपने आप को कोच में सवार होने में असमर्थ दिखे. इस दौरान एक महिला श्रद्धालु अन्य श्रद्धालुओं के साथ इंजन के आगे रेल पटरी पर खड़ी हो गयीं. पारसनाथ में आरपीएफ का सहयोग के लिए डुमरी पुलिस भी स्टेशन पहुंची. पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ा कर गंतव्य की ओर रवाना कराया. इसको लेकर नेताजी एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर करीब ढाई घंटे रुकी रही.

एसी कोच का हाल बेहाल

गोमो स्टेशन पर नेताजी एक्सप्रेस के एसी कोच का हाल दिखा. जेनरल कोच की तरह एसी तथा स्लीपर कोच खचाखच भरा था. श्रद्धालु एसी कोच के दरवाजे पर खड़ा होकर यात्रा करने को विवश थे. 12321 अप मुंबई मेल के बी वन, बी टू तथा बी थ्री कोच में भी खचाखच भीड़ थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version