DHANBAD NEWS : आठ घंटे विलंब से पहुंची भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, यात्री परेशान

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल सात घंटे विलंब से चल रही है. देर रात आने वाली ट्रेन सोमवार की सुबह आने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:14 AM

ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. अलग-अलग कारणों से ट्रेनें विलंब से चल रहीं. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में आने वाली ट्रेन रात में आ रही है. सबसे खराब स्थिति स्पेशल ट्रेनों की है. भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल आठ घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल सात घंटे विलंब से चल रही है. देर रात आने वाली ट्रेन सोमवार की सुबह आने की उम्मीद है.

स्पेशल ट्रेन में नहीं है पेंट्रीकार :

स्पेशल ट्रेन में पेंट्रीकार भी नहीं है. इस कारण यात्रियों को परेशानी बढ़ गयी है. घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण अपने परिवार के साथ यात्रा करने वालों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. अलग-अलग स्टेशनों में घंटों ट्रेनों को रोक दिया जा रहा है.

विलंब से चल रहीं ट्रेनें : 06063 काेयंबतूर-धनबाद स्पेशल तीन घंटे, परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस दो घंटे, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल आठ घंटे, 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल सात घंटे विलंब से चल रही है., 12176 चंबल एक्सप्रेस ढाई घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, 12312 नेताजी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version