– डायलिसिस यूनिट में लगी आग के बाद मरम्मति का कार्य शुरू
वरीय संवाददाता, धनबाद
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में 15 अप्रैल तक मरीजों की डायलिसिस शुरू हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस यूनिट के गोदाम में आग लगने की घटना के बाद से मरीजों की डायलिसिस सेवा पूरी तरह बंद है. भवन प्रमंडल विभाग की ओर से आग क्षतिग्रस्त डायलिसिस यूनिट के गोदाम की मरम्मत शुरू कर दी गयी है. डायलिसिस वार्ड को भी दुरुस्त किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर सिविल कार्य पूरा होने का दावा किया है. इसके बाद वर्क्स डिपार्टमेंट बिजली संबंधित काम करेगा.
नया आरओ प्लांट किया गया स्थापित :
डायलिसिस यूनिट के गोदाम में पूर्व में आरओ मशीन लगी थी. आग से आरओ मशीन भी जल गयी थी. इस मशीन से डायलिसिस में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को फिल्टर किया जाता था. अस्पताल प्रबंधन ने नयी ओरओ मशीन लगायी है.
50 से ज्यादा मरीज बाहर करा रहे डायलिसिस :
बता दें कि एसएनएमएमसीएच के डायलिसिस यूनिट में 50 से ज्यादा मरीज निबंधित है. यह सभी पुराने मरीज है. आग लगने की घटना से पूर्व इन सभी मरीजों की डायलिसिस एसएनएमएमसीएच में होती थी. आग लगने की घटना के बाद से इन सभी मरीजों की डायलिसिस जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित चार निजी अस्पतालों में हो रही है.