पटना की एक किशोरी है गायब, युवक से मोबाइल पर हुई थी बात बिहार के पटना सिटी चौक थाने की चार सदस्यीय पुलिस टीम गुरुवार को झरिया थाना पहुंची. पटना पुलिस ने झरिया पुलिस के सहयोग से कोयरीबांध स्थित सतमोडवा के समीप छापेमारी कर जिगर दास नामक युवक को गिरफ्तार कर पटना ले गयी. पटना सिटी चौक थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पटना से एक किशोरी गायब है. उसके परिजन ने पटना सिटी चौक थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस व मोबाइल कॉल डिटेल्स जांच में पता चला कि किशोरी की मोबाइल से अंतिम बातचीत झरिया के जिगर दास से हुई है थी, जिसके बाद से वह गायब है. किशोरी पहले झरिया में अपने एक रिश्तेदार के घर में रहती थी. उसके बाद वह पटना चली गयी थी. पहले से ही जिगर दास के साथ उसकी जान पहचान थी. इस मामले में पटना पुलिस दिल्ली व राजस्थान में छापेमारी कर चुकी है. किशोरी को भगाने का आरोपी युवक गिरफ्तार पंचेत. पंचेत ओपी क्षेत्र के पंचेत इलाके से नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में पंचेत पुलिस ने आशिक अली नामक एक युवक को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजनों ने इस संबंध में पंचेत ओपी में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है