Dhanbad News : ”हर हाथ को काम, काम का पूरा दाम” स्लोगन पर मनरेगा मजदूरों का उठ रहा भरोसा
प्रभात पड़ताल : कौन लेगा इनकी सुध. मनरेगा मजदूरों का एक करोड़ 46 हजार रुपये बकाया, बीपीओ की आरजू विनती के बाद भी काम करने से कतरा रहे मजदूर, मेटेरियल मद में भी पांच करोड़ 76 लाख 96 हजार रुपये है बकाया
””हर हाथ को काम, काम का पूरा दाम”” यह स्लोगन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से शुरू की गयी मनरेगा की है. बावजूद इसके मनरेगा मजदूरों का हाल बेहाल है. जिले के 10 प्रखंडों में एक करोड़ 46 हजार रुपये मजदूरी मद का बकाया है. मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों के बच्चों के सपने नववर्ष पर अधूरे रह जायेंगे. कोई अपनी बहनों को उपहार देने से वंचित रह जायेगा, तो किसी के समक्ष भुखमरी की नौबत आ जायेगा. बताया जा रहा है कि किसी काे तीन माह, तो किसी काे छह माह से मजदूरी नहीं मिली है. जानकारी बताते हैं कि विलंब से भुगतान के बाद कोई अतिरिक्त राशि भी नहीं मिलती है.
मनरेगा योजना से प्रखंडों में चल रहे ये काम :
विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा से दीदी बाड़ी, कूप निर्माण, तालाब, डोभा, खेल मैदान, आम बागवानी का काम चल रहा है. लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मजदूरों का मनरेगा से मोहभंग होता जा रहा है. अगर यह बकाया किसी निज कंपनी के पास होता, तो असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठन इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने से नहीं कतराते, लेकिन मनरेगा मजदूरों के साथ न कोई संगठन है और न ही उनकी आवाज बुलंद करने वाला.मटेरियल सप्लाई का भुगतान भी रूका :
मनरेगा के कार्यों में सप्लाई किये जाने वाले मेटेरियल मद में पांच करोड़ 76 लाख 96 हजार रुपये बकाया है. भुगतान नहीं होने से भी अब सप्लायर भी मेटेरियल सप्लाई करने से कतरा रहे हैं. इसे लेकर सप्लायरों का कहना है कि मुनाफा तो दूर की बात मनरेगा में उनका पैसा भी फंस गया है.किस प्रखंड में कितना बकाया
प्रखंड मजूदरी मेटेरियलबाघमारा 12.45लाख 114.44लाख बलियापुर 8. 85 लाख 21.71लाख
धनबाद 1.16लाख 2.03लाखएगारकुंड 0.97लाख 12.4लाख गोविंदपुर 50.47लाख 183.40लाख कलियासोल 8.26 लाख 36.86लाख
निरसा 6 .7लाख 27.29लाख पूर्वी टुंडी 2.06लाख 34.31लाखतोपचांची 5.44लाख 27.85लाख टुंडी 4.18लाख 116.67लाख
कहते हैं बीपीओ
पिछले कई माह से मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इस वजह से मजदूर काम नहीं करना चाह रहे हैं. मनरेगा मजदूरों से आरजू विनती कर काम करना पड़ रहा है.
दीपक कुमार,
बीपीओ, बाघमारामजदूरों व मटेरियल का मनरेगा में कई माह का भुगतान बाकी है, जल्द भुगतान के लिए पत्राचार किया गया है. उम्मीद से जल्द मनरेगा मजदूरों का भुगतान कर दिया जायेगा.
नागेंद्र कुमार,
बीपीओ, निरसाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है