गोविंदपुर.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीसीआर) की केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुटियारो एवं बिराजपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खड़काबाद व बागसुमा स्वास्थ्य केंद्र गयी. यहां ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा इलाज के बेहतर तरीके बताये. टीम का नेतृत्व कर रही दिल्ली से आयी डॉ प्रियंका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आरोग्य मंदिर की प्रगति रिपोर्ट की जांच की. ओपीडी में दवा, सर्विस की गुणवत्ता, एमसीडी कॉपी एवं अन्य सेवाओं की डायरी की भी जांच की. उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से ग्रामीण मरीजों को अवगत कराया. वहीं मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली नि:शुल्क दवाओं के लिए जागरूक करने, एएनएम व ग्रामीणों के बीच संपर्क स्थापित करने, पंचायतों में जांच शिविर लगाने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विशेश्वर कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ अमित तिवारी, सीएचओ अंकिता टुडू, एएनएम देवंती कुमारी, उत्तम कुमार, रीता देवी, मदन प्रसाद साव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है