त्योहारों को ले शांति समिति की बैठक

त्योहारों को ले शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 1:35 AM

जोड़ापोखर.

सुदामडीह थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी व संचालन समाजसेवी मौसम महांति ने किया. बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. इंस्पेक्टर उषा रानी ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. मौके पर सरदार केशर सिंह,अशोक महतो, रामनाथ सिंह, उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, चंदन महतो, विशाल श्रीवास्तव, स्वरूप राय, जनार्दन शर्मा, बीके साहू, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, पूनम देवी, प्रदीप रवानी, शिवांश श्रीवास्तव, राज कुमार रवानी, भोजू रवानी, आनंद कुमार महतो आदि थे.सिजुआ. जोगता थाना में परिसर में शनिवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार राजेश कुमार तथा संचालन शकील अहमद ने किया. बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने दोनों पर्व भाईचारे के साथ निभाने की अपील की. बैठक में थानेदार ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हरहाल में अनिवार्य होगा. बैठक में पूर्व पार्षद नंदोदुलाल सेनगुप्ता, सतीश सिंह, मो जावेद, सुदर्शन सिंह, अंशारूल हक, विष्णु चौहान, बीरू रजक, कृष्णा गुप्ता, देवा मंडल, जगदीश पासवान, स्वामी नाथ ठाकुर, शंभु सिंह आदि थे.

तेतुलमारी

. रामनवमी तथा ईद को लेकर शनिवार को तेतुलमारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी ने की. बैठक में दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने का विमर्श किया गया. अध्यक्षता थानेदार ने की. बैठक में पूर्व पार्षद राममूर्ति सिंह, निवास कुमार पंडित, शिव प्रसाद महतो, उपेंद्र प्रजापति, चंदन महतो, पंकज सिंह, वीरेंद्र कुमार मल्लाह, मो मोइन, बिरजू बाउरी, श्रवण कुमार वर्मा, प्रदीप वर्मा, दीपेश चौहान, गंगाधर महतो, राजू मल्लाह, कौशल्या देवी, सूमा देवी आदि थे. संचालन मदन ठाकुर ने किया.

Next Article

Exit mobile version