ओबी डंपिंग से प्रभावित लोगों ने पिट कार्यालय का किया घेराव
पिट कार्यालय का घेराव
जोड़ापोखर.
सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के बरारी क्षेत्र में चल रही परियोजना का ओबी पुराना कब्रिस्तान के समीप डंपिंग करने से उड़ रहे धूलकण से आसपास के लोग परेशान हैं. वायु प्रदूषण से प्रभावित कर्मियों ने गुरुवार को बीसीकेयू नेता सबुर गोराईं व सलाउद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बरारी कोलियरी के 6 नंबर पिट कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सबुर गोराईं ने कहा कि वह तथा उनकी यूनियन कोयला उत्पादन की विरोधी नहीं हैं. मगर प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन की आड़ में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का जमकर विरोध करेगी. कहा अगर ओबी डंपिंग से उड़ने वाले धूलकण पर प्रबंधन ने रोक नहीं लगायी, तो यूनियन बाध्य होकर चक्का जाम करेगी. प्रदर्शन के दौरान प्रबंधक शांतनु सील ने यूनियन नेताओं को वायू प्रदूषण पर रोक लगाने को डंपिंग क्षेत्रों में नियमित पानी छिड़काव कराने का आश्वासन दिया. मौके पर सलाउद्दीन अंसारी, हराधन गोराईं, सरोज कुमार, हेमंत पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है