DHANBAD NEWS: गोफ की भराई में सुस्ती से नाराज लोगों ने किया रोड जाम
DHANBAD NEWS: बस्ताकोला के नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में रविवार को बन गया था गोफ. बस्ताकोला अनिल कुमार सिन्हा ने युद्धस्तर पर गोफ की भराई का दिया आश्वासन.
DHANBAD NEWS: बस्ताकोला के नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में रविवार को बन गया था गोफ. बस्ताकोला अनिल कुमार सिन्हा ने युद्धस्तर पर गोफ की भराई का दिया आश्वासन.
DHANBAD NEWS: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया-धनबाद मार्ग पर नोनिया बस्ती स्थित श्री नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में रविवार को बने गोफ की भराई को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन की सुस्ती से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को झरिया-धनबाद मार्ग को एक घंटे जाम कर दिया. लोग बीसीसीएल अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बस्ताकोला जीएम अनिल कुमार सिन्हा, प्रशासनिक पदाधिकारी देवाशीष बाग, एम कुंडू के साथ नागेश्वर शिव मंदिर पहुंचे और मंदिर कमेटी के लोगों से वार्ता की. मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बीसीसीएल अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. कहा कि कुछ ठेकेदार मामले में पर्दा डालने का काम कर रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. बीसीसीएल के कर्मी गोफ में बालू भराई में सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.जीएम ने युद्धस्तर पर गोफ की भराई का दिया भरोसा
इस पर जीएम ने कहा कि गोफ में बालू भराई को लेकर कोलियरी से अतिरिक्त डंपर मंगाया जा रहा है. युद्धस्तर पर गोफ की भराई की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए. वार्ता में जमस के रामकृष्ण पाठक, बबलू सिंह जश्रसं के अनिल नोनिया, झामुमो के गणेश निषाद, भोला पासवान, रेखा पासवान भाजपा के रिंकू शर्मा रामेश्वर साव मुखिया, खगेश शर्मा सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है