लोगों ने डेगची, बाल्टी व गैलन के साथ किया प्रदर्शन
झरिया.
प्रचंड गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे धनबाद नगर निगम के वार्ड 39 अंतर्गत भौंरा छह नंबर बाउरी पट्टी के लोगों ने मंगलवार को डेगची, बाल्टी व गैलन लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान भी किया. लोगों का कहना है कि रतजगा कर लोगों को भौंरा अस्पताल मोड़ में बीसीसीएल के टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन लगना पड़ता है. मुश्किल से चार गैलन पानी मिल पाता है. इलाके में पेयजल की घोर किल्लत है. चुनाव के समय नेता मुहल्ले में आते हैं और झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं. ग्रामीण वर्षों से जल संकट से जूझ रहे हैं. समस्या का स्थायी निदान नहीं हो रहा है. इस बार समस्या का निदान नहीं होने पर वोट नहीं देने का निर्णय लिया गया है. प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है