Dhanbad News : बिरसा मुंडा पार्क के लेजर शो से लोग ले रहे आनंद

शो में फिल्मी गीतों की धुन पर अलग-अलग तरह से जमीन से आसमान की उठते पानी पर गिरती प्रकाश की रंग-बिरंगी आकृतियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:55 AM

बिरसा मुंडा पार्क में नये साल के मौके पर लोगों के लिए हर दिन लेजर म्यूजिकल फाउंटेन शो का आयोजन किया जा रहा है. चार करोड़ की लागत से बने लेजर फाउंटेन में हर रोज लोग हिंदी फिल्मी गानों का आनंद लेते है. शो में फिल्मी गीतों की धुन पर अलग-अलग तरह से जमीन से आसमान की उठते पानी पर गिरती प्रकाश की रंग-बिरंगी आकृतियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लेजर शो के दौरान पानी का फव्वारा करीब 50 फीट ऊपर उठता और गिरता है. इस दौरान तरह-तरह की मनभावन आकृति उभरती है. बीच-बीच में लेजर शो के दौरान अलग-अलग फिल्मों के दृश्य दिखता है. हीरो-हीरोइन नाचते-गाते दिखते हैं. हर दिन 30 मिनट लेजर शो चलता है. लोग अपने मोबाईल से भी इस लेजर शो को अपने कैमरे में कैद करते है. संचालक ने बताया कि इस लेजर शो के लिए लोगों से कोई अलग प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है. जो लोग एंट्री फीस देकर पार्क के अंडर आते है वो इस लेजर शो का आनंद ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version