dhanbadnews: मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग
जिले में बदल रहे मौसम के कारण लोग बीमार रहे हैं. आजकल दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में दिन में गर्मी लग रही है. वहीं शाम होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
धनबाद.
जिले में बदल रहे मौसम के कारण लोग बीमार रहे हैं. आजकल दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में दिन में गर्मी लग रही है. वहीं शाम होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने के कारण रात में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं. इधर दीपावली और त्योहार के दूसरे दिन भी हुई आतिशबाजी का असर शनिवार को भी वातावरण में देखने को मिला है. आतिशबाजी के धुएं के कारण हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ा है. इसे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है. इसके कारण सुबह व रात में धुंध देखी जा रही है.क्या है स्थिति :
सुबह व रात में कुहासा का असर दिखने लगा है. शहर के कई इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर है. रात में लोगों को गुलाबी ठंड महसूस हो रही है. पांच नवंबर से तापमान में और बदलाव हो सकता है. अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है