गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल, आज से गिर सकता है तापमान
मंगलवार को भी 43 डिग्री रहा अधिकतम तापमान, लू चली
संवाददाता, धनबाद.
जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग बेहाल हैं. सोमवार के बाद मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. आज सुबह से सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया था. दिन के नौ बजे के बाद से ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया था. सुबह 8.30 बजे तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब पहुंच गया था. वहीं 11 बजे तक तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया था. दिनभर तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग झुलसते रहे. मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.लू ने किया परेशान :
झारखंड शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों ने आठवीं तक की कक्षाओं को बंद करा दिया है. इससे बच्चों को राहत मिली है. इधर गर्मी अपने चरम पर है. तेज धूप और लू ने लोगों को परेशान कर दिया है. शहर की सड़कों और बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है.पांच को हल्की बारिश के आसार :
मौसम विभाग केंद्र रांची की मानें तो बुधवार से तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं पांच को जिले में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. तीन दिनों में तीन डिग्री तापमान गिरने वाला है. इससे लू का असर कम होगा. लोगों को गर्म हवा से राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है