अधिक किराया देकर भी स्पेशल ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान हैं लोग
हाल स्पेशल ट्रेनों का : सिर्फ नाम स्पेशल, नहीं मिल रही तवज्जो
संवाददाता, धनबाद,
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. लेकिन इन ट्रेनों के नाम के आगे सिर्फ स्पेशल शब्द जुड़ा है, ट्रेन को जरा भी तवज्जो नहीं दी जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अधिक किराया देकर भी ट्रेन की लेटलतीफी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. घंटों विलंब से चल रही स्पेशल ट्रेनों से यात्री परेशान हैं. इतना ही नहीं इन ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा भी नहीं होती है. इस वजह से जहां-तहां ट्रेन को रोक देने से यात्रियों को भोजन और पानी की भी दिक्कत हो जाती है. ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल रविवार को तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. ट्रेन में एल्लेपी एक्सप्रेस के मुकाबले 175 रुपये स्लीपर क्लास में अधिक चुकाने पड़ रहे है. वहीं नियमित चलने वाली एल्लेपी एक्सप्रेस 53 मिनट विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची है.ढाई से 12 घंटे तक विलंब से चलीं स्पेशल ट्रेनें :
ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार टर्मिनल-आसनसोल स्पेशल करीब 10 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. ट्रेन को सुबह नौ बजे आना था लेकिन ट्रेन शाम 7.30 बजे पहुंची. नियमित ट्रेन के स्लीपर क्लास में आनंद विहार से धनबाद का भाड़ा 565 रुपये, थर्ड एसी 1490, सेकेंड एसी में 2120 रुपये है. स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास 715, थर्ड एसी के लिए 1840 और सेकेंड एसी के लिए 2520 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.इन ट्रेनों का हाल
04682 जम्मूतवी-कोलकाता समर स्पेशल 12.30 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची.ट्रेन संख्या 06061 ताम्बरम-बरौनी स्पेशल 2.30 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची.
06062 बरौनी-ताम्बरम स्पेशल 4.10 घंटे विलंब से विलंब से धनबाद पहुंची.06091 कोचुवेली-बरौनी स्पेशल 6.30 घंटे विलंब से चल रही है. सोमवार की सुबह 7.05 बजे की जगह दोपहर 1.32 बजे आने की उम्मीद है.
ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल करीब सात घंटे विलंब से धनबाद पहुंची.ट्रेन संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल पांच घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है