सड़क मरम्मत करने की मांग को ले वासेपुर के लोगों ने किया प्रदर्शन

निगम के खिलाफ नारेबाजी, नगर आयुक्त के इंतजार कराने पर भड़के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:40 AM
an image

वासेपुर मटकुरिया वार्ड नंबर 14 में खराब सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर वासेपुर के लोगों ने शनिवार को नगर निगम के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. नगर आयुक्त से मिलने की कोशिश की. इसपर निगम के कर्मियों ने कहा कि सिर्फ पांच लोग ही मिल सकते हैं. इसके बाद पांच लोग नगर आयुक्त से मिलने गये. नगर आयुक्त ने उन्हें आधे घंटे इंतजार करने को कहा. इसपर लोग भड़क गये. बाहर निकलकर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुर्तजा आलम ने बताया कि वासेपुर वार्ड नंबर 14 में आने वाले आरा मोड़, मटकुरिया बस्ती से काली मंदिर जाने वाली सड़क की सालों से मरम्मत नहीं हुई है. निगम से लोगों ने सड़क की मरम्मत का आग्रह भी किया, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. बीते दिनों एक व्यक्ति इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. उसके दोनों हाथ टूट गये. इस सड़क को 2016-17 में पीसीसी किया गया. अब यह सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. मुर्तजा ने कहा कि अगर नगर निगम ने सड़क की मरम्मत नहीं करायी तो, उग्र आंदोलन होगा.

यह भी पढ़ें

छात्र नेता पिटाई मामले में सरायढेला थाना के तत्कालीन प्रभारी सहित तीन लाइन क्लोज

दो माह पहले छात्र नेता ऋषिकांत यादव के साथ कोयला नगर में मारपीट मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिस पदाधिकारी को लाइन क्लोज कर दिया है. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने सरायढेला थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर फागुनी पासवान, सब इंस्पेक्टर वीर बादल और जमादार राकेश पांडे को लाइन क्लोज करते हुए तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों छात्र नेता अपने रेस्तरां बंद कर घर जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में उन्हें रोका गया और सरायढेला थाना की पुलिस ने उनकी पिटाई की. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी और उसे पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने तीनों को लाइन क्लोज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version