जलसंकट झेल रहे लोगों ने जमाडाकर्मियों को बनाया बंधक, हंगामा
जमाडाकर्मियों को बनाया बंधक
छाताबाद इलाके का मामला : एसडीओ ने पहुंच कर दिया आश्वासन, तो मान गये लोग
कतरास. जलसंकट झेल रहे चैतूडीह कोलियरी कार्यालय इलाके के लोगों का शुक्रवार को सब्र का बांध टूट गया और जलमीनार के समीप जमाडा के कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा किया. लोग जमाडा के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था बहाल कराने की मांग की. सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे लोग जमाडा के एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दो घंटे के बाद जमाडा के एसडीओ कौशलेंद्र कुमार यादव पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों ने उन्हें बताया कि इस इलाके के छाताबाद 10, 5, 16 व 8 नंबर, मालकेरा रोड की करीब 10 हज़ार की आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है. छाताबाद एरिया में आधा घंटा तक पानी चलता है, जबकि इस इलाके में पांच दिन बाद पांच मिनट के लिए पानी मिलता है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुकेश झा व महेश पासवान ने कहा कि छाताबाद 10 नंबर मोहल्ले में करीब 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है, लेकिन संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं है. लोगों ने तेतुलिया जलापूर्ति योजना को चालू कराने की मांग की. एसडीओ धर्माबांध पहुंचे और वहां जलापूर्ति योजना की जानकारी ली. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि शीघ्र जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी, उसके बाद लोग मान गये. मौके पर जीतेंद्र कुमार शर्मा, राजेश भुइयां, पुदीन भुइयां, दुर्गा ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है