dhanbad news: सुफियाना गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

यूनियन क्लब में रविवार को सुफियाना नाइट का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर बैंड सुफियाना ब्रदर्स ने सुफी गीतों पर ऐसा समां बांधा की देर रात तक लोग झूमते रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:04 AM

धनबाद.

यूनियन क्लब में रविवार को सुफियाना नाइट का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर बैंड सुफियाना ब्रदर्स ने सुफी गीतों पर ऐसा समां बांधा की देर रात तक लोग झूमते रहे. कार्यक्रम में सुफियाना ब्रदर्स ने अपनी सुरीली आवाज और मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान सुफियाना ब्रदर्स ने सभी को आध्यात्मिकता और सुरों की गहराई का अनुभव कराया. दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल नारंग, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया, नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, बिनोद सिन्हा ””रिंटू””, जयदीप मुखर्जी और मनोज भोजगढ़िया की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version