Dhanbad News : प्रदूषण व जलसंकट के विरोध में सड़क पर उतरे भौंरा के लोग, ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : प्रदूषण व जलसंकट के विरोध में सड़क पर उतरे भौंरा के लोग, ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने के पीओ के आश्वासन पर हटा सड़क जाम बढ़ते प्रदूषण, पानी व हैवी ब्लास्टिंग से आक्रोशित भौंरा कुम्हार पट्टी के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को भौंरा कांटा घर के समीप भौंरा-मोहलबनी मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम होने से पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गयी. भौंरा कांटा घर के दोनों ओर हाइवा की लंबी कतार लग गयी. आंदोलनकारियों का कहना था कुम्हार पट्टी के पीछे ही आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा ओबी डंप किया जा रहा है, जिससे भारी मात्रा में धूलकण उड़ कर घरों में घुस रहा है. हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ रही है. पाइप लीकेज व पंप खराब होने से नियमित आपूर्ति नहीं होती है. सूचना पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व सीआइएसएफ ने पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाएं किसी हाल में मानने को तैयार नहीं थी. बाद में भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय, धौड़ा इंचार्ज रामचंद्र पासवान जामस्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. सकारात्मक आश्वासन के बाद लोगों ने आंदोलन खत्म किया. इसके बाद पीओ बीके पांडेय ने पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम के साथ कुम्हार पट्टी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मौके पर पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, दिलीप चक्रवर्ती, रंजीत यादव, सुंदरा देवी, चंपा देवी, उषा देवी, फुलमनी देवी, प्रतिमा देवी, शांति देवी, रीना देवी, कल्पना देवी आदि थे.
बिजली-पानी के लिए जीनागोड़ा साउथ तिसरा में सड़क जामएजीएम के ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त
अलकडीहा ओपी क्षेत्र में जीनागोड़ा सेठकोठी में बिजली घर में 1100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का क्वायल व पार्ट्स की चोरी हो जाने से पिछले तीन दिनों से पानी व बिजली आपूर्ति बंद है. इससे क्षेत्र की जनता त्राहिमाम है. इसे लेकर शुक्रवार को आजसू नेता वीरेंद्र निषाद के नेतृत्व में लोगों ने साउथ तिसरा खटाल रेलवे लाइन गेट के समक्ष सड़क जाम कर दिया. जाम होने से डीओ ट्रक व रेलवे साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलने पर लोदना क्षेत्र के एजीएम मो. परवेज आलम, अलकडीहा ओपी के एएसआइ आरके सिंह जामस्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. एजीएम श्री आलम ने आश्वासन दिया कि शनिवार को ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा और रविवार से पानी बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होने लगेगी. उसके बाद लोगों ने चार घंटे बाद सडक जाम हटा लिया. मौके पर बहादुर कुशवाहा, पप्पू रजक, नन्हकू शर्मा, भोला निषाद,बंटी साव, मोहन सिंह, राजेश निषाद, शंभू पासवान, मुन्नीलाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है