Loading election data...

DHANBAD NEWS : बारिश में पाथरडीह व गोधर ग्रिड ब्रेकडाउन से घंटों ठप रही शहर में बिजली आपूर्ति

कई जगहों पर गिरे तार पर पेड़, बिजली के उपकरणों में आयी खराबी, शुक्रवार की रात विभिन्न जगहों पर आयी खराबी शनिवार शाम तक हुई दुरुस्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:28 AM
an image

शहर में शुक्रवार की रात शुरू हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली सेवा पूरी तरह ठप हो गयी. डीवीसी का पाथरडीह व गोधर ग्रिड ब्रेकडाउन हो गया. वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने व बिजली के तार टूटने से बिजली व्यवस्था ठप हो गयी. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर बिजली के उपकरणों में खराबी आने के कारण पूरे शहर में शुक्रवार की रात से शनिवार शाम तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन होने की वजह से सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी. शनिवार सुबह लगभग नौ बजे खराब को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इसके बाद भी अन्य लोकल फॉल्ट के कारण बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा.

गोधर सर्किट ब्रेकडाउन होने से तीन पीएसएस से सप्लाई हुई ठप :

शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे धैया के समीप गोधर सर्किट वन के मेन लाइन में खराबी आ गयी. इससे धैया, हीरापुर व हाउसिंग कॉलोनी स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गयी. इस लाइन में कई जगहों पर पेड़ की डाल तार पर टूट कर गिर गयी थी. वहीं बिजली के उपकरणों में भी खराबी आ गयी थी. जेबीवीएनएल की ओर से पेट्रोलिंग शुरू की गयी. शनिवार शाम लगभग पांच बजे खराबी को दुरुस्त कर तीनों सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

कोयला भवन के समीप व आठ लेन सड़क पर गिरा पेड़ :

कोयला भवन व आठ लेन के समीप सड़क पर शनिवार की सुबह पेड़ गिर गया. इससे संबंधित इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित हुई. पेड़ के गिरने से तार भी क्षतिग्रस्त हुआ था. शनिवार शाम तक पेड़ को हटा बिजली के तारों की मरम्मत कर बिजली सेवा बहाल की गयी.

पुलिस लाइन, मेमको व एटलेन में पिन इंसुलेटर हुआ पंक्चर :

बारिश के कारण शहर के पुलिस लाइन, मेमको, एटलेन व बलियापुर रोड में जेबीवीएनएल का पिन इंसुलेटर पंक्चर हो गया. इससे इन इलाकों में घंटों बिजली सेवा ठप रही. शनिवार अहले सुबह इन इलाकों में खराबी आई थी. वहीं शाम को खराब पिन इंसुलेटर को बदल नया लगाने के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

इन जगहों पर बिजली तार पर गिरी पेड़ की डाल :

गोल बिल्डिंग, बलियापुर रोड, हीरक, सरायढेला, धैया, बरमसिया, भूदा, दामोदरपुर, सुगियाडीह, कुसुम विहार, लिपिडीह समेत 15 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ के डाल टूट कर गिर गये. शनिवार शाम तक तार पर से पेड़ की डाल हटाने का काम किया गया.

लोकल फॉल्ट से परेशान रहे उपभोक्ता :

बारिश के कारण शहर के कुसुम विहार, हंस विहार प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, मनईटांड़, लोहार कुल्ही आदि समेत कई इलाकों में शुक्रवार की रात लोकल फॉल्ट आने की कई शिकायतें जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी. शनिवार दोपहर तक बिजली कर्मियों द्वारा शहर में आयी बड़ी खराबी को दुरुस्त करने का काम किया गया.

घंटों बिजली कटौती से शहर के नौ जलमीनारों से जलापूर्ति रही ठप :

बारिश के कारण जगह-जगह बिजली के उपकरणों में आयी खराबी से एक ओर लोगों को घंटों कटौती का सामना करना पड़ा. वही इसका असर शहर की जलापूर्ति पर भी पड़ा. शुक्रवार की रात से शनिवार दोपहर तक अलग-अलग समय पर भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली घंटों गुल रहने के कारण शहरी क्षेत्र के नौ जलमीनारों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही. ऐसे में शहरी क्षेत्र के लगभग दो लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार की अहले सुबह 4.15 बजे भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली गुल हो गयी. इससे रॉ वाटर का ट्रीटमेंट कार्य बंद हो गया. दिन के 9.05 बजे बिजली लौटी. इसके बाद 10.35 मिनट पर फिर बिजली गुल हो गयी. दोपहर 2.50 बजे ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली लौटी. घंटों बिजली गुल रहने के कारण समय पर रॉ वाटर की ट्रीटमेंट नहीं हो पायी. इस वजह से पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धनसार, हीरापुर, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक व एसएनएमएमसीएच के समीप जलमीनार को भरा नहीं जा सका. अधिकारियों ने रविवार को इन जलमीनारों से जलापूर्ति होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version