जल्द धनबाद के लोग ले सकेंगे ट्रेन के डिब्बे में ले सकेंगे लजीज भोजन का आनंद

धनबाद रेल मंडल में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है. यहां स्टेशन के दक्षिणी छोर में कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 2:01 AM

ट्रेन के डिब्बे में बैठ कर मजेदार भोजन करने का आनंद जल्द धनबाद के लोग ले सकेंगे. इसको लेकर धनबाद स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र में कोच रेस्टोरेंट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. संवेदक को ट्रेन का कोच आवंटित कर दिया गया है. कोच को रेस्टोरेंट के रूप में तैयार किया जा रहा है. कोच को डीएवी के बगल से स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र में जाने वाले रास्ते में रखा गया है. धनबाद रेल मंडल में यह पहला स्टेशन है जहां कोच रेस्टोरेंट चालू किया जायेगा.

पांच सालों के लिए दिया गया :

पांच सालों के लिए कोच रेस्टोरेंट संवेदक को दिया गया है. रेलवे से तय दर के अनुसार रेस्टोरेंट को चलाना होगा. कोच के बगल में ही एक बेस किचन भी बनाया जायेगा.

दो जगहों पर होगा कोच रेस्टोरेंट :

धनबाद में कोच रेस्टोरेंट दो जगहों पर खोला जाना है. धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में डीएवी स्कूल के एप्रोच रोड के बगल में और पुराना बाजार के पास और बंद एलसी गेट, एप्रोच रोड के बगल में रेल कोच रेस्टोरेंट होगा. जल्द ही इसे चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: राज्य सरकार जमीन दे, धनबाद में बनेगा एयरपोर्ट : ढुलू महतो

Next Article

Exit mobile version