हाथियों के उत्पात से दहशतजदा हैं टुंडी के लोग, विभाग ने बांटा अनाज
हाथियों के पीड़ितों से मिले विधायक
टुंडी.
विधायक मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को दक्षिण टुंडी के पर्वतपुर के कसियाटांड़ व तिलेयबेड़ा पहुंचे. हाथियों के उत्पात से पीड़ित परिवारों से मिल कर अनाज का वितरण किया. उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा. उनके साथ एसीएफ सह टुंडी प्रभारी रेंजर एके मंजुल भी थे. इसके बाद लुकैया पंचायत के मोहली टोला पहुंचा. ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रस्तावित सड़क पर विचार-विमर्श किया. कहा कि अनाबद्ध योजना से मोहली टोला में सड़क की अनुशंसा की गयी है. कुछ जमीन वन विभाग की पड़ती है. इसके लिए डीडीसी व डीएफओ से बात की जायेगी. इसके बाद विधायक स्वामी विवेकनंद मध्य विद्यालय टुंडी में छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, बीइइओ मूरत महतो, फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह चौधरी, लालचंद मोहली, गणेश महतो, लिप्सा किस्कू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है