झरिया. कुजामा कोलियरी की देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना की हैवी ब्लास्टिंग का पत्थर मोहरीबांध के घरों पर गिरने पर ग्रामीणों के विरोध पर हुए खूनी संघर्ष के मामले में घायल जागो भुइयां द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त व कंपनी निदेशक कुंभनाथ सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को मोहरीबांध के ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां को गोली मारने वाले को पुलिस बचा रही है. यदि अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर भुइयां समाज के जिला सचिव देवीलाल भुइयां, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य कमेटी अध्यक्ष शिवबालक पासवान, राजाराम भुइयां झारखंड मुक्ति मोर्चा के राधेश्याम वाल्मीकि, पूर्व पार्षद रवींद्र प्रसाद, मोहन भुइयां, सुनील भुइयां, कृष्णा भुइयां, महेश भुइयां, उमेश भुइयां, मुकेश भुइयां, सुरेश पासवान, सुधीर पासवान, नंदलाल पासवान, सुरेश भुइयां, विनोद भुइयां, रामनाथ भुइयां, राजेंद्र पासवान, राजेश, मुन्नी देवी, चनकी देवी, पूर्णिमा देवी, किसमती देवी, रीना देवी, प्रेरणा देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है