सुबह से रात तक बिजली कटौती से लोग रहे परेशान
अलग-अलग समय पर जेबीवीएनएल की ओर से की गयी कटौती
वरीय संवाददाता, धनबाद सोमवार को शहर के विभिन्न सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. सोमवार को सुबह से रात तक अलग-अलग समय पर कटौती की गई. सुबह होते ही जेबीवीएनएल ने ओवरलोड का हवाला देते हुए लोडशेडिंग शुरू कर दी. इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिन चढ़ते ही लाइन ट्रिपिंग की समस्या शुरू हो गयी. कई इलाकों में हर घंटे बिजली कटौती और उतनी ही देर के लिए बिजली सप्लाई का सिलसिला शुरू हो गया. देर शाम लोड कम होने पर स्थिति सामान्य हुई. इधर सुबह होते ही शुरू हुई बिजली कटौती के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए. ओवरलोड के कारण विभिन्न इलाकों में लोकल फॉल्ट की समस्या के कारण भी घंटों बिजली कटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है