Dhanbad News: रेलवे के नोटिस के बाद स्वयं दुकान-मकान खाली करने लगे लोग

Dhanbad News:फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल ने कुमारधुबी मुंडा धौड़ा के लोगों से अवैध निर्माण हटाने का दिया था आदेश.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:03 AM
an image

मुंडा धौड़ा से स्वयं अतिक्रमण हटाते लोग. Dhanbad News:फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल ने कुमारधुबी मुंडा धौड़ा के लोगों से अवैध निर्माण हटाने का दिया था आदेश.

Dhanbad News:आसनसोल रेल मंडल द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद रविवार को चिह्नित दायरे में आने वाले घर व दुकान से संबंधित लोग खुद ही अपना सामान हटाने लगे हैं. शनिवार तक लोगों में उम्मीद थी कि जनप्रतिनिधि इस अभियान को रुकवाने का प्रयास करेंगे, लेकिन कोई संकेत नहीं मिलने पर सभी अपने सामानों को हटाना शुरू कर दिया है.

दो दिन पहले रेलवे की टीम ने करायी थी मापी

कुमारधुबी रेल पुल के समीप (शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत) 51 मीटर पर जगह रेलवे द्वारा चिह्नित किया गया है, जबकि शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में 35 मीटर चिह्नित किया है. प्रभावित परिवार व दुकान मालिकों ने अपने सामान रविवार की सुबह से ही हटाना शुरू कर दिया. विशेषकर झुग्गी-झोपड़ी व मिट्टी-टाली का घर बनाकर रहने वालों को इस ठंड में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को सांसद ढुलू महतो व विधायक अरूप चटर्जी अलग-अलग प्रभावित हो रहे लोगों से मिले थे. विधायक अरूप चटर्जी शिवलीबाड़ी मध्य के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव के साथ मुंडा धौड़ा का दौरा किया. मौके पर संतोष मिश्रा, श्रीराम बारी, जितेन मुंडा व अन्य मौजूद थे.

प्रभावितों लोगों को बसाने की होगी पहल : विधायक

रेलवे विस्तारीकरण (फ्रेट कॉरिडोर) को लेकर एग्यारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी मध्य व एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुंडा धौड़ा के लोगों को हटाने के नोटिस से मायूसी है. प्रभावित लोगों ने विधायक अरुप चटर्जी से पुनर्वास दिलाने की गुहार लगायी है. रविवार को विधायक श्री चटर्जी मुंडा धौड़ा पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रावि मुंडा धौड़ा के पास खाली गैर आबाद जमीन पर पुनर्वास की व्यवस्था कराने की मांग. विधायक ने कहा कि एग्यारकुंड सीओ से मिल कर विस्थापित परिवारों को बसाने की पहल की जायेगी. उन्होंने खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण भी किया. मौके पर श्रीराम बारी, वकिल विनय सिंह, मुखिया पति संजय यादव व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version