वरीय संवाददाता, धनबाद,
भीषण गर्मी में शनिवार को लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सुबह आठ बजते ही शहर के अलग-अलग सबस्टेशन से निकलने वाली विभिन्न फीडरों में ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होने लगी. दिन के 10 बजते ही समस्या बढ़ गयी. ऐसे में लाइन ट्रिप होना शुरू हो गया. दिन के 11 बजे के बाद हर आधे घंटे में लाइन ट्रिप होने के कारण लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. आधे घंटे बिजली रहती और एक घंटे के लिए गुल हो जाती. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. शहर के लगभग सभी सबस्टेशन संबंधित इलाकों में यही समस्या बनी रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को धनबाद एरिया बोर्ड में बिजली की मांग सर्वाधिक 280 मेगावाट दर्ज की गयी. डीवीसी द्वारा आपूर्ति की जाने वाली बिजली 180 मेगावाट से लगभग सौ मेगावाट ज्यादा बिजली की मांग बढ़ने पर लाइन ट्रिप होने की समस्या हुई.
ओवरलोड के कारण 33 केवीए गणेशपुर मेनलाइन हुआ ब्रेकडाउन :
ओवरलोड के कारण दिन के लगभग 11 बजे 33 केवीए गणेशपुर मेनलाइन ब्रेक डाउन हो गया. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुयार गणेशपुर से झरिया के दुखहरणी के पास 33 केवीए का केबल जल गया था. इस वजह से बैंक मोड़, मटकुरिया, पुराना बाजार, नया बाजार, अशोक नगर समेत शहर के आधे इलाके में बिजली गुल हो गयी. लगभग पांच घंटों के बाद केबल की मरम्मति के बाद गणेशपुर फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू हुई.