Dhanbad News : लाखों का मुनाफा का झांसा दे लोगों की गाढ़ी कमाई ले फरार हुआ ठगों का गिराेह
ठगी के शिकार लोगों ने अबतक किसी ने थाने में दर्ज नहीं करायी शिकायत
निवेश में मुनाफा का झांसा दे वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर के लोगों के साथ ठगों के गिरोह ने लाखों की ठगी की है. बताया जाता है कि निजी वाहन कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा जमा कराने के बाद से ठगों का गिरोह गायब हो गया. ठगी के शिकार लोग हैरान और परेशान हैं. हालांकि, अबतक लोगों ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की है. पुलिस भी ठगी के शिकार लोगों के सामने आने का इंतजार कर रही है. लोगों के साथ हुई ठगी का मामला वासेपुर, आजाद नगर, पांडरपाला समेत अन्य इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को अमन सोसाइटी के मून लाइन मैरिज हॉल में ठगों के गिरोह ने निजी कंपनी का सेमिनार आयोजित कर लोगों को अपने झांसे में लिया. पैसे इन्वेस्ट करने पर मोटा रिटर्न देने के एवज में लोगों से पैसे लिये और बाद में फरार हो गये. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए इन्वेस्ट करने वाले लोगों को ठगों ने अच्छा रिटर्न भी दिया. यही देख अन्य ठगों के झांसे में फंस गये और ठगों को पैसा दे दिया.
यह भी पढ़ें
खो गये मोबाइल से साइबर अपराधियों ने उड़ाये 45 हजार
गोविंदपुर थाना अंतर्गत गांधी मेला पथ गोविंदपुर निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक राजकुमार मिस्त्री के खो गये मोबाइल से अपराधियों ने 44,889 रुपये उड़ा लिये. उन्होंने ऑनलाइन आवेदन देकर इसकी शिकायत गोविंदपुर थाना से की है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 12 जनवरी को 10.30 बजे माडा सब्जी मार्केट से सब्जी खरीदने के दौरान पॉकेट में रखा मोबाइल चोरी चला गया. मोबाइल को लॉक करवाने के बावजूद साइबर ठगों ने पैसे की निकासी कर ली. उन्हें इसकी जानकारी तब हुई, जब 15000 व 6000 रुपये का दो चेक बाउंस कर गया. जबकि अकाउंट में 45000 रुपये जमा थे. साइबर ठग ने कई किस्तों में अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है