Dhanbad News: पंचेत में सोलर प्लांट निर्माण से लोगों को मिलेगा रोजगार

Dhanbad News: डीवीसी प्रबंधन ने कहा : पैनल लिस्ट में कोई नाम पेंडिंग नहीं, रैयती जमीन है, तो कागजात प्रस्तुत करें विस्थापित.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:35 PM

Dhanbad News: डीवीसी पंचेत में ग्रीन वैली रिनुअल एनर्जी लिमिटेड की ओर से सोलर पावर प्लांट निर्माण को लेकर गुरुवार को आंबेडकर भवन में प्रेस कॉन्फेंस में डीवीसी अधिकारियों ने कहा कि डीवीसी अपनी जमीन पर सोलर प्लांट का निर्माण कर रहा है. वर्ष 1951 में ही डीवीसी ने जमीन संबंधित मामले का निष्पादन किया है. नियोजन को लेकर किसी का नाम पेनल लिस्ट में पेंडिंग नहीं हैं. अगर किसी की रैयती जमीन है, तो कागजात प्रस्तुत करें. अधिकारियों ने कहा कि झारखंड क्षेत्र में 80 मेगावाट तथा पश्चिम बंगाल क्षेत्र में 75 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्लांट निर्माण करना है.

पंचेत डैम में लगेगा 30 मेगावाट का फ्लोटिंग प्लांट

झारखंड क्षेत्र में 30 मेगावाट का प्लांट डैम में पानी ऊपर फ्लोटिंग सोलर प्लांट एवं 50 मेगावाट जमीन के ऊपर निर्माण किया जा रहा है. केलियासोल प्रखंड के बांदा एवं रांगामटिया मौजा में जमीन पर सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. कहा कि सोलर प्लांट बनने से देश के मानचित्र में पंचेत का नाम होगा. सोलर प्लांट को देखने पर्यटक आयेंगे. इसमें एक सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. डैम के पांच प्रतिशत में फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनेंगा. शेष 95 प्रतिशत पानी में मछुआरे मछली पकड़ सकते हैं. डीवीसी की ओर से मछली पकड़ने एवं नौका विहार के लिए परमिशन नहीं दिया गया है. सोलर प्लांट निर्माण से डैम का पानी गर्म भी नहीं होगा. मच्छलियों को कोई नुकसान नहीं होगा. अधिकारियों ने कहा कि सोलर प्लांट निर्माण से क्षेत्र में विकास होगा. कोई नुकसान नहीं होगा. पर्यावरण भी संतुलित रहेगा. इससे देश को लाभ होगा. मौके पर जीएम सोलर प्लांट सोनाली प्रसाद, महबूब आलम डीजीएम जेबीआरएल, मैनेजर सुरेश चंद्र सिंह, नसीम अंसारी एसडीइ सिविल, आरके गुंडे एचआर, अभियंता पप्पू लाहा आदि थे.

सोलर प्लांट से इलाके का होगा विकास : मुखियाइधर बांदा पूरब पंचायत के मुखिया सचिन मंडल ने कहा कि वह सोलर प्लांट निर्माण के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा. साथ ही, लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे. पानी के ऊपर तैरता सोलर प्लांट देखने के लिए पर्यटक आयेंगे. इससे आसपास की दुकानों की बिक्री बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version