28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र के लोगों को रियायती दर पर नहीं मिल पायेंगे पौधे

इस साल वन विभाग के भूईंफोड़ नर्सरी में तैयार नहीं किये गये हैं पौधे

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहरी क्षेत्र के रहने वाले पर्यावरण प्रेमियों को इस साल अधिक कीमत पर पौधे खरीद कर लगाना होगा. रियायती दर पर लोगों को इस साल पौधे नहीं मिल पायेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि वन एवं पर्यावरण विभाग के गोविंदपुर रोड के भूईंफोड़ स्थित नर्सरी में इस साल एक भी पौधा तैयार नहीं किया गया है. इसकी मुख्य वजह से वन विभाग को शहरी क्षेत्र में पौधरोपण के लिए जमीन नहीं मिलना है. बता दें कि वन एवं पर्यावरण विभाग हर साल बरसात के दिनों में वृहद पैमाने में पौधरोपण करता है. इस साल भी जिले में 4.50 लाख पौधे लगाने की योजना है. बता दें कि भूईंफोड़ स्थित नर्सरी में हर साल लगभग एक लाख रुपये पौधे तैयार किये जाते थे. बरसात से सात-आठ माह पूर्व पौधा तैयार करने की शुरुआत हो जाती थी. यहां पांच से 10 रुपये कीमत में विभिन्न प्रजाति के पौधे मिल जाते थे.

यह भी पढ़ें

जनकपुरी कसियाटांड़ के लोग बिजली समस्या से परेशान

बरवाअड्डा.

जनकपुरी-कसियाटांड़ आवासीय काॅलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक व कार्यपालक अभियंता गोविंदपुर को आवेदन देकर काॅलोनी में नया ट्रांसफाॅर्मर, बिजली पोल व तार लगाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि वर्तमान में काॅलोनी में 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है. क्षमता से अधिक एक ही फेज में लोड होने से बार, बार लाइन ट्रिप कर जा रहा है. वहीं लगातार आवासीय परिसर के फैलने से लोग अस्थायी खंभा, बांस, बल्ली के सहारे बिजली कनेक्शन लेकर तार अपनों घरों तक ले जा रहे हैं. आंधी, बारिश होने पर बांस, बल्ली गिर जाते हैं और दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जीएम से 63 केबी के ट्रांसफाॅर्मर को बदलकर अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने व पोल व तार को बदलने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष रजक से मिला और ग्रामीण क्षेत्र में काॅलोनी होने के बाद भी शहरी क्षेत्र का बिजली बिल लेने की जानकारी दी. इसपर मुखिया ने मामले में हस्तक्षेप कर ग्रामीण दर पर बिजली लागू करवाने का आश्वासन दिया है. आवेदन में विमल कुमार वर्मा, अनंत कुमार झा, संतोष कुमार, शैलेश राजा, महेश ठाकुर आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें