DHANBAD NEWS : जनता रांची को करांची नहीं बनने देगी : हिमंता विश्वा सरमा

DHANBAD NEWS : जनता रांची को करांची नहीं बनने देगी : हिमंता विश्वा सरमा

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:42 AM
an image

टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में मदैडीह में चुनावी सभा DHANBAD NEWS : टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में तोपचांची मदैयडीह स्थित टेकलाल महतो स्टेडियम में सोमवार को हुई सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि इस प्रदेश की सरकार माफिया, दलाल, घुसपैठियों के इशारे पर चल रही है. कांग्रेस के आलमगीर आलम व इरफान अंसारी जैसे लोग इस सरकार को नचवा रहे हैं. सरकार एक समुदाय को खुश करने के लिए कई जिलों के विद्यालयों शुक्रवार को बंद करने का आदेश दिया है. कहा कि शुक्रवार को बंद करते हैं, तो मंगलवार को भी बंद करे. इरफान अंसारी और आलमगीर आलम रांची करांची बनाने में लगे हैं, जिसे आपको रोकना है. कहा कि जिस देश में प्रभु श्रीराम को लोग अपना भगवान मानते हैं. उनके जन्मोत्सव पर रामनवमी, विजयादशमी या दुर्गा पूजा में झारखंड सरकार जुलूस निकालने नहीं देती है. यह हिंदू विरोधी सरकार को वोट से जनता गंगा में डूबो देगी. झामुमो की सरकार में घुसपैठियों को बुलाया जा रहा है, जिससे हमारी मां-बहनें सुरक्षित नहीं है. इसलिए झामुमो को वोट देकर इरफान अंसारी व आलमगीर आलम जैसे नेताओं का गुलाम जनता न बनें. बेटी, माटी, रोटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं. प्रदेश को बचाने के लिए हम एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. हेमंत सोरेन पांच लाख नौकरी तथा रोजगार भत्ता देने का वादा भूल गये. तीस लाख रुपये में परीक्षा का पेपर बेच दिया. पढ़-लिख कर युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. सास-ससुर का पैसा काट कर बहू दिया जा रहा है. अबुआ आवास पाने के लिए दफ्तर में बैठे बाबुओं को रुपये देने पड़ते हैं. अब आवास बनाने के लिए हमारी सरकार बालू फ्री कर देगी.

टुंडी क्षेत्र का नहीं हुआ है विकास : विकास महतो

प्रत्याशी विकास कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में केवल अपना विकास किया है. विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई की व्यवस्था बद से बदतर है. पलायन निरंतर जारी है. बदले में लाशें वापस आ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version