नौ जलमीनारों से ठप रही जलापूर्ति, पानी के लिए लोग परेशान
मैथन में बिजली कटौती होने से रविवार को दिन में पहुंचा रॉ वाटर
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 1:13 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शनिवार को सुबह से शाम तक मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली गुल होने का असर रविवार को शहरी जलापूर्ति पर पड़ा. शनिवार की जगह रविवार को दिन में भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचने से 19 में से सिर्फ आठ जलमीनारों से ही जलापूर्ति हो सकी. ऐसे में पांच लाख की आबादी को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जे होराे ने बताया कि मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली लौटने पर शनिवार की रात मोटर शुरू हुआ. रविवार की सुबह 10 बजे के करीब धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रॉ वाटर पहुंचा. इसके ट्रीटमेंट के बाद गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, भूदा, धनसार, स्टीलगेट, पीएमसीएच व हिल कॉलोनी जलमीनार से पानी छोड़ा गया.
इन जलमीनारों से ठप रही जलापूर्ति :
धाेबाटांड़, गांधी नगर, बरमसिया, वासेपुर, चीरागाेड़ा, पुलिस लाइन, मेमकाे, भूली व पाॅलिटेक्निक स्थित जलमीनार से जलापूर्ति ठप रही. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को नियमित जलापूर्ति का दावा किया है.