महिला चिकित्सक हत्याकांड के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूटा
कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ धनबाद के लोगों का आक्रोश फूटने लगा है. जगह-जगह लोग सड़क पर उतरकर पीड़ित चिकित्सक को न्याय देने की मांग सरकार से कर रहे हैं.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ धनबाद के लोगों का आक्रोश फूटने लगा है. जगह-जगह लोग सड़क पर उतरकर पीड़ित चिकित्सक को न्याय देने की मांग सरकार से कर रहे हैं. रविवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग जुटे और कैंडल मार्च निकाल महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. भूली स्थित कला निकेतन व रोटी बैंक के सहयोग से जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें कला निकेतन के कलाकारों के अलावा रोटी बैंक के सदस्य शामिल हुए. हाथों में हथकड़ी बांध महिला कलाकारों की टोली ने कोलकाता की घटना पर आक्रोश जताया. रणधीर वर्मा चौक पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर घटना का विरोध जताते हुए मृत महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शन में समाजसेवी मयूर शेखर झा भी शामिल हुए और उनका हौसला बढ़ाया.विभिन्न हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च :
शहर के एलसी रोड व हाउसिंग कॉलोनी में स्थित विभिन्न हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च निकाला और महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी. घटना के जिम्मेवार अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की.सड़क पर उतरीं हीरापुर की महिलाएं :
हीरापुर की के विभिन्न अपार्टमेंट की रहने वाली महिलाओं व बच्चों ने भी कैंडल मार्च निकालकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी. सभी शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां उनका हौसला बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा भी कैंडल मार्च में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है