भागा फीडर से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदर्शन
बिजली के लिए प्रदर्शन
जोड़ापोखर. पानी बिजली उपभोक्ता मंच जोड़ापोखर अंचल के नेतृत्व में लोगों ने शनिवार को डिगवाडीह विद्युत सब-स्टेशन पर भागा फीडर में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सहायक विद्युत अभियंता को मांग पत्र सौंपा. अध्यक्षता संरक्षक किशोर कुमार ने की, इस दौरान मुख्य वक्ता शुभाशीष राय ने कहा कि भीषण गर्मी में डिगवाडीह, जियलगोड़ा, शालीमार, फुसबंगला, भागा, बनियाहीर के लगभग 25 हजार की आबादी पानी बिजली को लेकर त्रस्त हैं. बिजली 24 घंटे में मात्र 6 से 7 घंटे रहती है. इससे व्यपार, बच्चों के पठन-पाठन में परेशानी होती है. सब-स्टेशन के सभी उपकरणों को तत्काल बदला जाना चाहिए. उसके बाद मांग पत्र महाप्रबंधक को भेजा गया है. साथ ही निर्णय लिया गया है कि 19 जून को तमाम उपभोक्ताओं के सहयोग से डिगवाडीह विद्युत सब-स्टेशन का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन में अभिमन्यु राम, आरके श्रीवास्तव, दिनेश राम, सूरज कुमार, मुकेश सिन्हा, संजय दास, रंजन कुमार वर्मा, रमेश कुमार, संजीव कुमार, विशाल साव, मनोज प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है