Dhanbad News : मेडिकल कॉलेज में पीजी ऑर्थोपेडिक्स की पढ़ाई शुरू, दो ने लिया दाखिला

पीजी में पढ़ाई शुरू करने के लिए मेडिसिन के छह व ऑर्थोपेडिक्स के लिए तीन सीटों की मिली है मान्यता

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:44 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीजी ऑर्थोपेडिक्स में पढ़ाई शुरू हो गयी है. डॉ उमा शंकर विद्यार्थी व डॉ सौरव कुमार ने पीजी ऑर्थोपेडिक्स में दाखिला लिया है. पहली बार एसएनएमएमसीएच में किसी विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है. अबतक मेडिकल कॉलेज में सिर्फ एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में मेडिसिन में छह व ऑर्थोपेडिक्स विषय के तीन सीट पर पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) से मिली है. मेडिसिन के कुल छह सीटों में से तीन स्टेट व तीन ऑल इंडिया कोटे के छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं ऑर्थोपेडिक के कुल तीन सीट में से दो स्टेट कोटे के छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है. सभी विषयों में कुल आवंटित सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

तीन अन्य विषयों के लिए मेडिकल कॉलेज ने दिया है आवेदन :

मेडिसिन व ऑर्थोपेडिक्स के अलावा एसएनएमएमसीएच में अन्य तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने व मान्यता प्रदान करने को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने एनएमसी को आवेदन दिया है. इनमें सर्जरी, गायनी व पैथोलॉजी विभाग शामिल हैं. जल्द ही एनएमसी की टीम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेगी. पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जांच के बाद ही मान्यता प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version